काशीपुर। पेट्रोल और डीजल के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मानपुर और स्टेशन रोड स्थित पेट्रोल पंपों पर प्रदर्शन किया और भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
रविवार को कांग्रेस महानगर संदीप सहगल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता मानपुर रोड स्थित पंप पर एकत्र हुए। उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों और रसोई गैस पर की गई बेतहाशा मंहगाई से आम लोगों का जीना दूभर हो गया है, जबकि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में इन वस्तुओं के दाम नियंत्रण में थे। वहां ब्लाक अध्यक्ष रवि ढींगरा, प्रीत बम, इंदर सिंह, त्रिलोक अधिकारी, नितिन कौशिक, मुशर्रफ हुसैन, राशिद फारुकी व अज्जू खां आदि थे।