Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 2 Aug 2022 4:26 pm IST


डीएम ने की हर घर तिरंगा कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा


उत्तरकाशी : भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के जश्न में ‘हर घर तिरंगा कार्यक्रम जिले में भव्य तरीके से मनाया जाएगा। मंगलवार को जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। सभी विभागों को हर घर तिरंगा कार्यक्रम का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करते हुए जन सहभागिता के माध्यम से कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 13 से 15 अगस्त तक गांव-गांव में हर घर तिरंगा फहराया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों तक इस अभियान का प्रचार-प्रसार करें और सभी लोगों को स्वेच्छा से आजादी के गौरवमयी क्षण में हर घर तिरंगा कार्यक्रम से जुड़ने की अपील की जाए। हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत फ्लैग कोड का भी अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।