Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 27 Nov 2022 8:00 am IST

नेशनल

क्या दिल्ली में मौजूद पाकिस्तानी उच्चायोग रच रहा आतंकी साजिश, ये सबूत शक को करते हैं पुख्ता


दिल्ली में मौजूद पाकिस्तानी उच्चायोग से आतंकी साजिश रचने का शक है। दरअसल, जम्मू के खटीकां तालाब से गिरफ्तार आतंकी फैजल मुनीर से हो रही पूछताछ में कई सनसनीखेज जानकारियां सामने आ रही हैं।

एनआईए की पूछताछ में मुनीर ने बताया कि, उसके पाकिस्तानी उच्चायोग में भी लिंक हैं। जांच में यह भी पता चला है कि, वो पाकिस्तान के लिए जम्मू-कश्मीर में मौजूदा समय में सबसे बड़े मददगार के रूप में काम कर रहा था, जो कश्मीर में मौजूद आतंकियों तक हथियार, पैसा और विस्फोटक पहुंचा रहा था। 

बता दें कि, 18 जुलाई 2022 को पुलिस ने जम्मू के खटीकां तालाब से लश्कर आतंकी फैजल उल मुनीर को गिरफ्तार किया था। जो जम्मू और कठुआ इलाके में पाकिस्तान के भेजे गए 14 ड्रोन से हथियार लेकर कश्मीर पहुंचा चुका था। वह 2002 में जम्मू में हुए ग्रेनेड हमले में भी शामिल था। एक तरह से यह जम्मू में ड्रोन से भेजे जाने हथियारों को लेने और आतंकियों तक पहुंचाने का मुख्य जरिया था।