सड़कों पर निर्माण सामग्री जमा कर यातायात व्यवस्था में अवरोध खड़ा करने वालों के खिलाफ गुरुवार से अभियान शुरू हो गया। पहले रोज चिमिस्यानौला क्षेत्र में भवन निर्माण सामग्री जमा करने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई। नगर की सड़कों पर जगह-जगह निर्माण सामग्री डाल दिए जाने से यातायात व्यवस्था बाधित हो रही है, इससे लोगों को तमाम अन्य दिक्कतें भी उठानी पड़ रही हैं। निर्माण सामग्री के चलते कई वाहन दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं। पुलिस ने अब नगर की सड़कों पर निर्माण सामग्री जमा करने वालों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। गुरू वार को चिमिस्यानौला क्षेत्र में सड़क पर भवन सामग्री एकत्र करने पर उपनिरीक्षक बालकृष्ण आर्य ने योगेश गोबाड़ी का पुलिस एक्ट के तहत पांच हजार का चालान किया।