उत्तर प्रदेश में बीजेपी योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में लगातार दूसरी बार सरकार बनाने जा रही है. बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता प्रदेश में भर में जीत का जश्न मना रहे हैं. लेकिन योगी के शहर गोरखपुर में कुछ अलग ही तरह का जश्न मनाया गया. वहां मुसलमानों ने बुलडोजर लेकर बीजेपी का विजय जुलूस निकाला. जुलूस में शामिल लोगों ने अबीर-गुलाल उड़ाया और ढोल-नगाड़े पर थिरके. गोरखनाथ मंदिर के आसपास रहने वाले मुस्लिम समाज के लोग गाजे-बाजे के साथ बुलडोजर लेकर सड़क पर निकले.