Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 31 May 2022 12:01 pm IST


मनरेगा कर्मियों को नहीं मिल रहा मानदेय


नारायणबगड़ विकासखंड में मानदेय की मांग को लेकर मनरेगा कर्मियों ने मंत्री गणेश जोशी को ज्ञापन प्रेषित किया है।ज्ञापन में बताया गया है कि मनरेगा कर्मियों को कई माह बीत जाने के बाद भी मानदेय का भुगतान नहीं हो पाया है। बताया कि नारायणबगड़ विकासखंड में भारत सरकार की ध्वजवाहक योजना मनरेगा के अंतर्गत कार्यरत जूनियर इंजीनियर, बेयरफुट टेक्नीशियन एवं रोजगार सेवकों को कई माह बीत जाने के बाद भी मानदेय नहीं मिल पाया है। जिस कारण मनरेगा कर्मियों को परिवार के भरण पोषण हेतु भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मनरेगा कर्मी मानसिक तनाव की स्थिति से गुजर रहे हैं। ज्ञापन में महावीर नेगी, प्रमोद नेगी, राधा-कृष्ण सती, योगम्बर रावत, ललित नेगी, बृजमोहन मेहरा, दिनेश पंवार, गीता देवी, उर्मिला मेहरा, संजय कंडारी, इंद्रजीत सिंह, अर्जुन कुमार आदि मनरेगा कर्मियों के हस्ताक्षर हैं।