Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 4 Sep 2023 2:23 pm IST


CEO की शिकायत करने पर भाजपा पर बरसे हरदा, कहा बोले- भगवान बागनाथ किसी के अहंकार को स्वीकार नहीं करेंगे


BJP ने बागेश्वर उपचुनाव के लिए आए केंद्रीय चुनाव पर्यवेक्षक की मुख्य चुनाव आयुक्त से शिकायत क्या की, कांग्रेस भड़क उठी है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने कहा कि जो पर्यवेक्षक निर्भीकता से कदम उठा रहा है, बीजेपी उसे दबाव में लेना चाहती है. हरीश रावत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए एक 
ट्वीट किया और कहा कि- #भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष ने चुनाव आयोग के पर्यवेक्षक को धमकी देते हुए हटाने की मांग की ताकि #पर्यवेक्षक जो निर्भीकता से कदम उठा रहा है उनको दबाव में लिया जा सके। सत्तारूढ़ दल का यह घमंड, अहंकार बहुत दु:खद है।हरीश रावत ने आगे लिखा- भगवान बागनाथ, किसी के अहंकार को स्वीकार नहीं करेंगे। बागेश्वर जीतेगा!!