अल्मोड़ा-सल्ट विधानसभा सीट के उपचुनाव के नतीजे ज्यादा चौंकाने वाले नहीं रहे। भाजपा ने जो सहानुभूति का कार्ड चला था वह काम कर गया और यह सीट एक बार फिर से भाजपा की झोली में आ गई। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस की हार का सिलसिला जारी है। वह पिथौरागढ़ में हुए उपचुनाव के बाद इस सीट को भी हार गई। इससे कांग्रेस की चुनावी तैयारियों पर एक बार फिर से सवालिया निशान लग रहे हैं।