संग्राली गांव के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर गांव की सड़क डामरीकरण करने की मांग की है। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। ग्राम प्रधान संदीप सेमवाल ने बताया कि संग्राली बैंड से संग्राली गांव में कई साल पहले डामरीकरण किया गया था, लेकिन वर्तमान में सड़क अब क्षतिग्रस्त हो गई है। ग्रामीणों को आवगमन करने में काफी परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है। सड़क पर डामरीकरण के उखड़ने और गड्ढे होने से दोपहिया वाहनों को सबसे ज्यादा दिक्कतें होती है। जिसके कारण कई बार ग्रामीण व पर्यटक चोटिले हो गये।