Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 27 Dec 2022 6:00 am IST

जन-समस्या

UP के 75 जिलों में कोविड मॉक ड्रिल, आज सभी अस्पतालों-मेडिकल कॉलेजों में परखी जाएंगी व्यवस्थाएं


लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश के सभी चिकित्सा संस्थानों, सरकारी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में मंगलवार यानी आज कोविड-19 की व्यवस्थाओं को परखने के उद्देश्‍य से मॉक ड्रिल किया जाएगा। उप मुख्‍यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि मंगलवार को प्रदेशभर में मॉक ड्रिल के माध्‍यम से कोरोना से निपटने की तैयारियों को परखा जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना फिलहाल प्रदेश में नियंत्रित हैं, लेकिन हम हर परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार हैं। मॉक ड्रिल के माध्‍यम से सभी सेवाओं की एक्टिवनेस को चेक किया जाएगा।

डिप्‍टी सीएम ने कहा कि अस्पताल में कोरोना केस आने पर कैसे उसे भर्ती किया जाए। सभी आपातकालीन व्यवस्था दुरुस्त होकर मरीज के इलाज में लगाई जा सके। इसी को लेकर मॉक ड्रिल किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर इसे प्रदेशभर में अमल में लाया जा रहा है।

इन सुविधाओं को परखने की है तैयारी

अस्पतालों में कोविड वार्ड में मिलने वाली सुविधाओं के अलावा ऑक्सीजन की उपलब्धता और डॉक्टर्स, मेडिकल स्टॉफ, पैरामेडिकल स्टॉफ सहित सभी मूलभूत सुविधाओं को निर्धारित कोविड प्रोटोकॉल के तहत परखा जाएगा।