DevBhoomi Insider Desk • Tue, 30 Aug 2022 3:35 pm IST
एमबी कॉलेज में हंगामा, प्राचार्य को घंटों घेरा
एमबीपीजी कॉलेज में सोमवार को जमकर हंगामा हुआ। बीएससी तृतीय वर्ष में कम अंक मिलने से गुस्साए छात्रों ने प्राचार्य का घेराव कर दिया। सुबह 11 बजे वे कक्ष के बाहर बैठ गए और घंटों तक प्राचार्य को कमरे से बाहर नहीं निकलने दिया। इस बीच कुछ विद्यार्थी प्राचार्य कक्ष की छत पर चढ़ गए। हंगामा बढ़ता देख कॉलेज प्रशासन ने पुलिस बुला ली। इससे छात्र बौखला उठे। वे प्राचार्य कक्ष में जा घुसे। पूर्व छात्र नेता ने प्राचार्य के सामने रखा कांच का गिलास मेज पर पटक दिया जिससे वह चकनाचूर हो गया। हंगामा कर रहे पूर्व छात्र नेता को पुलिस पकड़कर चौकी ले गई। इस दौरान कई छात्रों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। पुलिस की गाड़ी को रोकने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। कुछ समय बाद फोन पर प्राचार्य से माफी मांगने पर पुलिस ने पूर्व छात्र नेता को छोड़ दिया। इसके बाद वह प्राचार्य कक्ष में पहुंचा और माफी मांगी। प्राचार्य ने उसे माफ करते हुए अगली बार ऐसी गलती न दोहराने की सख्त हिदायत दी। उसके बाद शाम चार बजे छात्र घरों को लौट गए।