बागेश्वर: रजिस्ट्रार कानूनगो की यहां आयोजित बैठक में लंबित मांगों पर चर्चा की गई। नायब तहसीलदार और सहायक भूलेख अधिकारी के पदों पर पदोन्नति का न्याय संगत कोटा निर्धारित करने की मांग की। तहसील परिसर पर आयोजित बैठक में संघ ने कहा कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। तीन घंटे तक कार्य बहिष्कार किया।