यूपी के सोनभद्र जिले से एक अजीबोगरीब खबर सामने आ रही है । बता दें कि सोनभद्र जिले के नगवा ब्लाक के दुबेपुर केंद्र में रविवार की सुबह करीब 5:30 बजे लाइन कटी थी, 8:30 बजे करीब जब बिजली आने पर कर्मचारी सप्लाई चालू करने गए तो उन्होंने स्विच के पास एक बड़ा सांप देखा । बिजली कर्मचारी यह मंजर देखने के बाद वहां से भाग खंड़े हुए । काफी मशक्कत के बाद उन्होंने सांप को मारकर निकाला गया । इसके चलते शेड्यूल से एक घंटे देर करीब 9.30 बजे बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी।