Read in App


• Thu, 8 Apr 2021 1:46 pm IST


जाने क्या वजह है जो दून में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं।


दून में संक्रमण के जो मामले सामने आ रहे हैं, उनमें 40 फीसद वह व्यक्ति हैं, जो दूसरे राज्यों से आए हैं। ऐसे में जनजागरूकता बढ़ाकर ही कोरोना की रफ्तार को थामा जा सकता है। वही आपको बता दे, जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने इस दिशा में प्रभावी रूप से काम करने के निर्देश दिए हैं।
बुधवार को जारी प्रेस बयान में जिलाधिकारी डॉ. श्रीवास्तव ने कहा कि पोस्टर, बैनर व विभिन्न वस्तुओं की पैकेजिंग में कोरोना की रोकथाम संबंधी संदेश चस्पा किए जाएं। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिया कि गैस सिलेंडरों पर भी ऐसे स्टीकर लगवाएं।