ऋषिकेश : संत शिरोमणि गुरु रविदास के जन्मोत्सव पर उन्हें याद किया गया। वक्ताओं ने संत रविदास को सामाजिक परिवर्तन के प्रतीक बताते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।
बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने मीरा नगर स्थित संत रविदास मंदिर में पहुंच कर माथा टेका। उन्होंने कहा है कि संत रविदास ने समाज के अंदर फैली विषमताओं को दूर करने के लिए जीवन पर्यत प्रयास किए। परिणाम स्वरूप वह समाज के प्रत्येक वर्ग में स्वीकार्यता है एवं सभी के लिए प्रेरणा स्त्रोत है। गुरु रविदास ने जो संदेश दिया है वह देश में आज भी प्रसांगिक है। इस अवसर पर श्यामपुर के मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, प्रदीप कुमार, रविद्र राणा, नगर निगम पार्षद सुभाष बाल्मीकि, रवि शर्मा, सुमन कुमार, रवि शर्मा मौजूद रहे।