उत्तरकाशी: चारधाम परियोजना की सिलक्यारा सुरंग में सिलक्यारा की ओर से भूस्खलन वाले क्षेत्र के ट्रीटमेंट का काम शुरू करने को लेकर मंथन चल रहा है. इसी कार्य का निरीक्षण करने के लिए एनएचआईडीसीएल (National Highways & Infrastructure Development Corporation Limited) के एमडी (प्रबंध निदेशक) डॉ कृष्ण कुमार और ईडी (अधिशासी निदेशक) रितेन सिंह निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग पहुंचे. दोनों अधिकारी हेलीकॉप्टर से चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर पहुंचे. जहां से सड़क मार्ग से सिलक्यारा पहुंचकर सुरंग के भूस्खलन वाले सिलक्यारा मुहाने से सुरंग का जायजा लिया। बताया जा रहा है दोनों अधिकारी सुरंग निर्माण को लेकर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे. यमुनोत्री हाईवे पर निर्माणाधीन सिलक्यारा-पोलगांव सुरंग का निर्माण गत वर्ष 12 नवंबर को हुए भूस्खलन हादसे के बाद से ही बंद है. 23 जनवरी को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने कार्यदायी संस्था एनएचआईडीसीएल को सुरंग निर्माण शुरू करने की अनुमति दी थी. जिसके बाद सुरंग में डी-वाटरिंग (पानी निकालने) के लिए सुरक्षात्मक कार्य किए गए. ऑगर मशीन से डाले गए पाइपों से एसडीआरएफ, इंजीनियरों ने अंदर जाकर सुरंग का जायजा भी लिया. इन पाइपों से 50 कट्टे रेत के भी अंदर भेजे गए. लेकिन बाद में अचानक यह काम रोक दिया गया.