Read in App


• Sun, 24 Dec 2023 11:51 am IST


एक जनवरी से हड़ताल पर रहेंगे सस्ता गल्ला दुकानदार, नहीं मिलेगा राशन!


हल्द्वानी: एक जनवरी से उत्तराखंड में सस्ता गल्ला विक्रेता हड़ताल पर जा रहे हैं. अपनी मांगों की अनदेखी के चलते ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स के बैनर तले विक्रेता अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे. हड़ताल को सफल बनाने के लिए यूनियन के लोग जगह-जगह बैठक कर राशन विक्रेताओं को एकजुट कर रहे हैं. ऐसे में सस्ता गल्ला से राशन लेने में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स के प्रदेश अध्यक्ष रेवाधर बृजवासी ने बताया कि हड़ताल को सफल बनाने के लिए जगह-जगह बैठकर की जा रही है. जिसमें राशन डीलर प्रतिभाग कर रहे हैं. कालाढूंगी और रामनगर ब्लॉक में शनिवार को गल्ला विक्रेताओं की बैठक हुई. जिसमें प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर हड़ताल को सफल बनाने की बात कही गई.
ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स के प्रदेश अध्यक्ष रेवाधर बृजवासी ने बताया कि हड़ताल को सफल बनाने के लिए जगह-जगह बैठकर की जा रही है. जिसमें राशन डीलर प्रतिभाग कर रहे हैं. कालाढूंगी और रामनगर ब्लॉक में शनिवार को गल्ला विक्रेताओं की बैठक हुई. जिसमें प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर हड़ताल को सफल बनाने की बात कही गई.