Read in App


• Mon, 7 Jun 2021 12:33 pm IST


शांति बाजार और बस्ती पर मंडराया खतरा


पौड़ी-गत माह शांता गदेरे में बादल फटने से शांति बाजार में कई दुकानें और मकान जमींदोज हो गए थे। घटना के एक माह बाद भी पालिका और प्रशासन ने दुकानों व मकानों का मलबा नहीं हटाया, जिससे बाजार सहित व लोगों के मकानों पर खतरा मंडरा रहा है। स्थानीय लोगों और व्यापारियों का कहना है कि बरसात से पहले यदि मलबा नहीं हटाया गया, तो बड़ी अनहोनी से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। व्यापारियों ने पालिका के ईओ को ज्ञापन सौंपकर जल्द मलबा हटाने की मांग की है। साथ ही ऐसा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।