काशीपुर। कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय महिला ट्रैकिंग एवं फिटनेस प्रतियोगिता में सरदार भगत सिंह राजकीय महाविद्यालय रुद्रपुर की टीम ओवरऑल चैंपियन बनी। पीएनजी कॉलेज रामनगर उपविजेता रहा। बुधवार को बाजपुर रोड स्थित एक कॉलेज के प्रांगण में चल रही प्रतियोगिता में एमबीपीजी हल्द्वानी, पीएनजी कॉलेज रामनगर, एसबीएस डिग्री कॉलेज रुद्रपुर सहित कुल चार टीमों के 38 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। इसमें शॉट पुट, वुडबॉल, मिनी गोल्फ, टग ऑफ वार, क्रिकेट बॉल थ्रो, 50 मीटर रन, बैंड नी सीटअप, रनिंग कैरी विद पार्टनर समेत आठ खेल खेले गए। कुमाऊं विवि के क्रीड़ाधिकारी डॉ. नागेंद्र शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता के परिणामों से विश्वविद्यालय टीम का चयन किया जाएगा। अंतिम दिन मुख्य अतिथि डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी, मेडल, टी-शर्ट देकर पुरस्कृत किया और खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। वहां दीपक गुप्ता, पंकज रावत, चेयरमैन विमला गुड़िया, डॉ. केवाल कुमार, पवन कुमार बख्शी, डॉ. निमिषा अग्रवाल आदि थे.