Read in App


• Thu, 13 May 2021 1:55 pm IST


नहर की सफाई कर रहे बेलदार की बहने से मौत


नैनीताल- पीपलपोखरा स्थित नहर में फंसी झाड़ियों को निकालने में बुधवार की शाम बेलदार पानी के तेज बहाव के चलते डूब गया। उसका शव घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर पड़ा मिला। नंदपुर कठघरिया निवासी बेलदार तारा बिष्ट (24) हरि प्रिया बैंक्वेट हाल के समीप नहर में फंसी झाड़ियों को निकाल रहा था। इसी समय पानी का तेज बहाव आने पर वह डूब गया। स्थानीय लोगों ने बहते हुए देखकर घटना से मुखानी पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने घटनास्थल से एक किमी दूर आन सिंह रामड़ी में उसका शव बरामद किया। उसकी सांस बंद हो गई थी। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पता चला है कि बेलदार की अभी शादी नहीं हुई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सिंचाई विभाग के अवर अभियंता सुभाष जोशी ने बताया कि तारा बिष्ट ठेकेदार के अधीन कार्यरत था। विभाग में उसकी तैनाती नहीं थी।