DevBhoomi Insider Desk • Wed, 28 Aug 2024 11:43 am IST
जौनसार बावर : कालसी - चकराता मोटर मार्ग 16 घंटे से बाधित, स्थानीय परेशान
उत्तराखंड में बारिश से जगह-जगह भारी नुकसान हुआ है। सड़कें क्षतिग्रस्त होने से आवाजाही का संकट खड़ा हो गया है। उत्तरकाशी संग्राली मोटर मार्ग जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने से आईटीबीपी के बच्चों के साथ ही गांव के बच्चे जिला मुख्यलय में स्कूल नहीं आ पाए। इसके साथ ही आईटीबीपी कैंप की सप्लाई भी बंद हो गई है। यदि समय रहते ही मार्ग नहीं खुला तो आईटीबीपी के जवानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। दूसरी तरफ जौनसार बावर की लाइफ लाइन 16 घंटे से बंद है। जौनसार बावर की लाइफ लाइन कालसी - चकराता मोटर मार्ग बीते 16 घंटे से बंद पड़ा है। मंगलवार शाम को छह बजे बारिश के बीच मोटर मार्ग पर ककाड़ी खड्ड के पास भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर आ गए थे। लोक निर्माण विभाग ने मलबे और बोल्डर को हटाने के लिए जेसीबी लगाई थी। लेकिन, अंधेरा होने और लगातार मलबा आने के कारण मोटर मार्ग नहीं खुल पाया।