हल्द्वानी शहर में हुई बारिश में एक बार फिर से शहर में जगह-जगह जलभराव देखने को मिला. भारी बारिश से काठगोदाम क्षेत्र में बहने वाला देवखड़ी नाला उफान पर आ गया था, जिसकी चपेट में दो कारें भी आ गई थी. दोनों कार पानी की तेज बहाव में बहने की कगार पर आई गई, लेकिन नाले के पास प्रशासन द्वारा हाल ही में लगाए गए बैरिकेडिंग में कार फंस गए. वहीं कार में बैठे ड्राइवर ने तत्काल गाड़ी से निकलकर अपनी जान बचाई. वहीं दूसरी कार में सवारी बैठी थी, जिन्होंने तत्काल कार से उतर अपनी जान बचाई.