बागेश्वर। यूपीसीएल ने बिजली के बकाएदारों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। अब तक जिले में बिजली के बिल जमा नहीं करने वाले बागेश्वर, कपकोट और गरुड़ विकासखंड के 72 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जा चुके हैं।यूपीसीएल से मिली जानकारी के अनुसार बीते 27 जनवरी से चलाए गए अभियान के तहत दस हजार से अधिक बकाया वाले उपभोक्ताओं का बिजली का कनेक्शन काटा जा रहा है। इनमें घरेलू, व्यावसायिक, औद्योगिक और अन्य तरह के उपभोक्ता शामिल हैं। बताया गया कि बागेश्वर के 43, कपकोट के 18, गरुड़ के 11 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए हैं। कारपोरेशन की ओर से पूर्व में बकाएदार को नोटिस जारी किए गए थे लेकिन बकाया बिल समय पर जमा नहीं करने पर कनेक्शन काटे जा रहे हैं। बकाया बिल जमा करने तक कनेक्शन कटे ही रहेंगे। जिले में विभाग की कार्यवाही से कई बकाएदारों में हड़कंप है।