DevBhoomi Insider Desk • Fri, 28 Jan 2022 6:22 pm IST
राजनीति
सीएम धामी ने चुनाव प्रचार में झोंकी ताकत, प्रत्याशियों ने भरा नामांकन पत्र
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है. आज प्रत्याशियों के नामांकन का आखिरी दिन है. जिसके लेकर प्रदेश भर में हर दल के प्रत्याशी नामांकन करा रहे हैं. वहीं, पार्टी के लिए चुनावी प्रचार में दिग्गज जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नानकमत्ता विधानसभा के झनकट में चुनावी सभा को संबोधित किया. वहीं आज बागेश्वर के कपकोट मे मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का दौरा था, पर अंतिम समय मे कोहरे की वजह से मुख्यमंत्री का कार्यक्रम नहीं हो पाया. मुख्यमंत्री ने मोबाइल फोन से कार्यकर्ताओ को किया संबोधित किया.