मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के प्रयासों से प्रदेश को इस महीने 11 लाख कोविड वैक्सीन मिल जाएंगी। इसमें से नौ लाख वैक्सीन सरकार को मिलेंगी, जबकि दो लाख वैक्सीन निजी अस्पतालों को दी जाएंगी। प्रदेश में इस समय 18 से 44 आयुवर्ग और 45 वर्ष से अधिक आयु वालों का कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम चल रहा है। अभी तक 23.61 लाख व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इनमें से 3.33 लाख वैक्सीन 18 से 44 आयुवर्ग वालों को लगी हैं।