Read in App


• Fri, 12 Mar 2021 3:16 pm IST


तीरथ सिंह रावत के मंत्रिमंडल में ये होंगे 11 चहरे



तीरथ सिंह रावत के मुख्यमंत्री बनने के बात से ही, प्रदेश की राजनीति में ये सवाल उठने लगे थे कि तीरथ सिंह रावत के मंत्रीमंडल में कौन 11 मंत्री शपथ लेंगे । गौर करने वाली बात यह है  कि आज शाम 5 बजे तीरथ सरकार  के 11 विधायक मंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे । वहीं इन 11 मंत्रीयों में किन चहरो को जगह मिलेंगी ये आज हम आपको बताते है । 

आपको बता दें, कि त्रिवेंद्र रावत मंत्रिमंडल में मौजूद रहे मंत्रियों में मदन कौशिक के प्रदेश अध्यक्ष बनने से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत को मौका दिया जाना तय है। वहीं  शेष कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, हरक सिंह रावत, यशपाल आर्य, सुबोध उनियाल, अरविंद पांडे यथावत रहेंगे, ध्यान देने वाली बात है कि राज्यमंत्री धनसिंह रावत और रेखा आर्य कैबिनेट मंत्री में प्रमोट होते नजर आएंगे । 

इसके अलावा तीन नए चेहरों में पूर्व कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल को भी कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया जा सकता है। दो राज्य मंत्री के पद हरिद्वार ग्रामीण के विधायक स्वामी यतीश्वरानंद या ज्वालापुर के विधायक सुरेश राठौर को मौका मिल सकता है। इसके अलावा बदरीनाथ से महेंद्र भट्ट या मसूरी विधायक गणेश जोशी में से किसी एक को राज्य मंत्री बनाया जा सकता है।