वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने बीते बुधवार को राजधानी के हाथीबड़कला इलाके से दुर्लभ प्रजाति के सांप ब्रोंजबैक ट्री स्नेक को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि ब्रोंजबैक ट्री स्नेक को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है।वन विभाग की रेस्क्यू टीम में शामिल विशेषज्ञ रवि जोशी और जितेद्र बिष्ट को हाथीबड़कला निवासी गायत्री सहगल ने जानकारी दी।