Read in App


• Thu, 11 Jan 2024 11:07 am IST


स्वास्थ्य मंत्री ने 89 नर्सिंग अधिकारियों को बांटे नियुक्ति पत्र


टिहरी: जिला पंचायत सभागार बोराडी में ‘नियुक्ति पत्र वितरण‘ समारोह आयोजित किया गया. जिसमें स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मुख्य रूप से शिरकत की. कार्यक्रम में 113 में से 89 नर्सिंग अधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए हैं. इसके अलावा कैबिनेट मंत्री ने विकासखंड थौलधार अंतर्गत आने वाले स्वास्थ्य उपकेन्द्र भमोरिखाल के भवन निर्माण कार्य लागत 60 लाख रुपये और सीएमओ कार्यालय परिसर में औषधि भंडार गृह एवं सामुदायिक बहुउद्देशीय हॉल निर्माण कार्य लागत 44.58 लाख रूपये की दो योजनाओ का शिलान्यास किया.कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि आज 89 नर्सिंग अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए हैं. शेष 24 के प्रपत्रों की जांच होने के बाद शीघ्र ही उन्हें भी नियुक्ति पत्र प्राप्त हो जाएंगे. जनपद में पहले नर्सिंग अधिकारियों के 96 पद थे, जिन्हें बढ़ाकर 149 कर दिया गया है और यह काम डबल इंजन की सरकार में हुआ है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कुछ नियम तय किये हैं, जिनमें 2025 तक राज्य को ड्रग्स फ्री बनाना, राज्य को पूर्ण साक्षर बनाना, प्रत्येक व्यक्ति को आयुष्मान कार्ड जारी करना और राज्य को टीबी मुक्त करना है. जिसमें नर्सिंग अधिकारियों की अहम भूमिका है.