महानगर कांग्रेस कमेटी ने केंद्र सरकार की ओर से लगातार पेट्रोल-डीजल, गैस के दामों में की जा रही वृद्धि से बढ़ रही महंगाई के खिलाफ शहीद भगत सिंह चौक पर पैदल मार्च निकालकर प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने कहा कि वह आमजन के हितों के लिए लगातार संघर्ष करते रहेंगे। प्रदेश महासचिव डॉ. संजय पालीवाल ने कहा कि पांच राज्यों के चुनाव नतीजों के बाद महंगाई बेलगाम हो गई है। इससे आम आदमी की कमर टूट जा रही है। चुनाव के नतीजों के अगले दिन से ही गैस पर 50 और पेट्रोल डीजल पर अब तक 10 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की जा चुकी है। महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि केंद्र ने महंगाई बढ़ाकर आम जनमानस का जीना दुश्वार कर दिया है। भाजपा के प्रधानमंत्री से लेकर केंद्रीय मंत्री, प्रदेश के मुख्यमंत्री और मंत्री विधायक सब गूंगे बहरे हो गए हैं। किसी गरीब की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रदीप चौधरी व प्रदेश महामंत्री महेश प्रताप राणा ने कहा कि जनता ने कांग्रेस को वोट दिया था लेकिन धनबल से यह लोग सत्ता पर काबिज हो गए हैं। हरिद्वार में 5 सीटों ने साबित कर दिया है कि भाजपा का अस्तित्व समाप्त होने जा रहा है। ब्लॉक अध्यक्ष यशवंत सैनी ने कहा कि कोरोना काल के बाद हजारों की नौकरी चली गई। अनेक बेघर हो गए जिन्हें आज तक सहारा नहीं मिला। महिला कांग्रेस नेत्री सपना सिंह ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में जनता मोदी सरकार को हटाने का कार्य करेगी। यह अब तय हो गया है। इस मौके पर धर्मपाल ठेकेदार, चौधरी बलजीत सिंह, शैलेंद्र एडवोकेट, शुभम अग्रवाल, कैलाश प्रधान, चौधरी गुलवीर सिंह, डॉ. दिनेश पुंडीर, बादल गोस्वामी, राजेंद्र श्रीवास्तव, इंजीनियर आकाश बिरला आदि मौजूद रहे।