मुरली विजय अंतर्राष्ट्रीय भारतीय क्रिकेटर है। वो भारतीय टेस्ट टीम के नियमित बल्लेबाज है जो तमिलनाडु के लिए प्रथम श्रेणी का क्रिकेट खेलते है और आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ़ से खेलते है। आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ रोचक तथ्य
- जब मुरली विजय 12 वी की परीक्षा में केवल 40% अंक ही मिले थे। लेकिन उनकी जो बहन है उन्हें 98% अंक मिले थे। उनके इस परीक्षा के परिणाम देखकर उनके पिता ने कहा था की वो केवल चपरासी बनने के लायक है।
-अपने पिताजी की यही बात उन्हें इतनी बुरी लगी की उन्होंने खुदका घर छोड़ दिया और होटल में जाकर रहने लगे थे।
-ख़ुद का गुजारा चलाने के लिए उन्होंने स्नूकर क्लब में काम करना शुरू कर दिया था और साथ ही साथ कमीशन का बिज़नस भी चालू कर दिया था मगर इसके साथ हो वो क्रिकेट की प्रैक्टिस करना कभी भूलते नहीं थे।
-बाद में उन्होंने पढाई करके 12 वी की परीक्षा उत्तीर्ण की विवेकानंद कॉलेज में दाखिला लिया क्यु की वो कॉलेज क्रिकेट खेलनेवालो के लिए अच्छा माना जाता था।
इनके बाल लम्बे होने के कारण शुरुवात में उन्हें तमिलनाडु की टीम में नहीं लिया गया था। बाद में उन्हें बाल कटवाने पड़े तब जा के उनका टीम में चयन हो सका।
-उन्होंने दिनेश कार्तिक की पहली पत्नी से शादी की।
उनका स्वभाव शांत होने के कारण उन्हें सभी साधू कह के बुलाते है।