सिद्धू के पाकिस्तान पीएम को बधाई देने के बाद अब चीन के राष्ट्रपति शी. जिनपिंग को बधाई देने और चीन की तारीफ करने पर केरल सीएम पिनाराई विजयन विवादों में घिर गए हैं।
केरल सीएम विजयन पर केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री वी. मुरलीधरन ने जोरदार हमला किया। उन्होंने कहा कि, सीपीएम के लिए भारत से ज्यादा ज्यादा प्रिय चीन है। इसके पहले भी कम्युनिस्ट नेताओं का बयान आ चुका है। वो कहते हैं कि भारत चीन को घेरने की कोशिश कर रहा है। केरल सीएम होने के नाते उन्हें पड़ोसी दुश्मन देश चीन को शुभकामना देने की बजाय भारत के लोगों के बारे में सोचना चाहिए।
बताते चलें कि, पिछले दिनों चीन में शी जिनपिंग लगातार तीसरी बार राष्ट्रपति बनाए गए। इसके बाद केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने उन्हें ट्विट करके बधाई दी थी।