आपने अपने घर में आरओ लगाया है। क्या आपको पता है कि इसके बाद भी आपके पीने के पानी की गुणवत्ता कैसी है? क्या आपको आरओ लगाने की जरूरत थी? इन सब सवालों के जवाब लेकर आ रहा है पेयजल विभाग। अपने घर के पानी का सैंपल ले जाकर आप महज 10 रुपये में इन सभी सवालों का जवाब हासिल कर सकेंगे।
पेयजल विभाग के अंतर्गत जल संस्थान के स्तर से पानी की सप्लाई को अगले चरण में बढ़ाने की तैयारी शुरू हो चुकी है। पेयजल विभाग ऐसी योजना बना रहा है, जिसमें न केवल हर घर में आने वाले पानी बल्कि हर गली-मोहल्ले के पानी की भी जांच हो सकेगी। यह जांच प्रदेशभर की एनएबीएल एप्रूव्ड लैब में होगी।
आने वाले समय में पेयजल विभाग की ओर से हर मोहल्ले में डिस्पले स्क्रीन भी लगाए जाएंगे। इन पर 13 मानकों के हिसाब से वहां के पानी की गुणवत्ता प्रदर्शित की जाएगी जो कि भविष्य में डिजिटल स्क्रीन का रूप लेगी। पेयजल विभाग के मुताबिक, आने वाले छह से आठ महीने में यह योजना धरातल पर नजर आने लगेगी।