Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 18 Apr 2023 9:30 pm IST


चारधाम यात्रा में मरीजों को मिलेगी एयर एंबुलेंस की सुविधा, AIIMS ऋषिकेश करेगा खास मदद


उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होने में अब गिनती के ही दिन बचे हुए हैं. ऐसे में पुरजोर तरीके से तैयारियां मुकम्मल की जा रही है. यात्रा काल में स्वास्थ्य सेवाएं जुटाना सरकार के लिए हमेशा से ही चुनौतियों से भरा रहता है. ऐसे में इन समस्याओं को देखते हुए इस बार एम्स ऋषिकेश एयर एंबुलेंस शुरू करने जा रहा है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो तीर्थ यात्रियों को मेडिकल सपोर्ट देने के लिए एयर एंबुलेंस की सुविधा दी जाएगी.
इतना ही नहीं एम्स ऋषिकेश इस दौरान वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेडिकल कॉलेज श्रीनगर (बेस अस्पताल श्रीकोट) की भी मदद करेगा. उन्हें तकनीकी मदद देने के साथ दुर्घटनाओं के दौरान घायलों को टेलीमेडिसिन के जरिए बेहतर इलाज देने की कोशिश भी की जाएगी. अमूमन देखने को मिलता है कि जैसे ही यात्री हाई एल्टीट्यूड एरिया में पहुंचते हैं तो उनका स्वास्थ्य गड़बड़ा जाता है. ऐसे में कई लोगों को हार्ट अटैक तक आ जाता है.लिहाजा, इसे देखते हुए एम्स ऋषिकेश ने मेडिकल ऑफिसरों को स्पेशल ट्रेनिंग देनी शुरू कर दी है. ताकि, ये ऑफिसर यात्रियों का सही ढंग से इलाज कर सकें. साथ में हाई एल्टीट्यूड में इस्तेमाल होने वाली हाइपरबेरिक चेंबर के जरिए मरीजों का इलाज किया जाएगा. इसके लिए भी मेडिकल ऑफिसर को इस मशीन को चलाने के लिए दक्ष बनाया जा रहा है.