Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 19 Oct 2022 4:06 pm IST


त्‍योहारी सीजन में रेलवे का विशेष इंतजाम, ट्रेन से जाना है घर तो पढ़ें पूरी खबर


लखनऊ: त्योहारों के अवसर पर रेलवे स्टेशन पर उमड़ने वाली यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पहले से ही तैयारी शुरू कर दी गई है। भीड़ जिन रूट पर ज्यादा है, वहां स्पेशल ट्रेनों की संख्या और ट्रेनों में बोगियों की संख्या बढ़ाकर चलाई जा रही हैं।

दीपावली और छठ पर सबसे अधिक भीड़ पूर्वांचल रूट पर होती है और इसके लिए पूर्वोत्तर रेलवे ने इस ट्रैक पर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय किया है। लखनऊ मंडल से अभी 20 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। जरूरत के हिसाब से ट्रेनों में अतिरिक्त बोगियां भी लगाई जाएंगी। साथ ही वेटिंग अधिक होने पर स्पेशल ट्रेनों की संख्या भी बढ़ाई जा सकती है।

इन ट्रेनों में बढ़ाई गई संख्या  

उत्तर रेलवे ने दो और स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। ये दोनों ट्रेन 20 अक्टूबर से चार-चार फेरे लगाएंगी। गुरुवार से देहरादून-हावड़ा अप-डाउन (04316/04315) हावड़ा से रात 12:30 बजे चलकर अगले दिन सुबह 09:15 बजे हावड़ा पहुंचेगी। इसके बाद वापसी में 21 अक्टूबर को दोपहर 12:30 बजे चलकर अगले दिन रात में आठ बजे देहरादून पहुंचेगी। इसके अलावा 20 अक्‍टूबर को ही देहरादून-मुजफ्फरपुर अप-डाउन (04314/04313) देहरादून से शाम 5:15 बजे चलकर अगले दिन शाम 6:30 बजे मुजफ्फरपुर जंक्‍शन पहुंचेगी। फिर रात 08:30 बजे चलकर अगले दिन रात 11:20 बजे देहरादून जंक्‍शन पहुंचेगी।

यात्रियों के लिए वेटिंग को किया जा रहा कम

रेलवे पूर्वांचल और बिहार जाने वाली 17 ट्रेनों में 23 अतिरिक्त बोगियां लगाकर वेटिंग को कम करने का काम कर रहा है। वहीं, दरभंगा और मुजफ्फरपुर के लिए दो और स्पेशल ट्रेनें चलाने के आदेश दिए गए हैं। दिवाली पर लखनऊ से प्रयागराज, वाराणसी, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़ और गोरखपुर समेत प्रदेश के कई शहरों की ट्रेनों में लंबी वेटिंग हो गई है। वहीं, छठ पर्व पर पूर्वांचल की ओर जाने वाली कृषक एक्सप्रेस, बरौनी एक्सप्रेस, गोरखपुर इंटर-सिटी, लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस समेत दो दर्जन ट्रेनों की वेटिंग 200 से 300 के बीच चल रही है।

उधर, रेलवे अनारक्षित टिकट काउंटर भी बढ़ाने जा रहा है। इससे यात्रियों को जनरल टिकट के लिए लंबी लाइन लगाने की आवश्‍यकता नहीं पड़ेगी। अगर त्‍योहारी सीजन में आपको भी ट्रेन से सफर करना है तो रेलवे विभाग की वेबसाइट https://www.irctc.co.in पर जाकर पूरी जानकारी ले सकते हैं।