चमोली -कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जोशीमठ तहसील प्रशासन ने शुक्रवार से जोशीमठ बाजार को दोपहर 12 बजे तक बंद करने के निर्देश जारी किए हैं। साथ ही हेलंग में चल रहे जल विद्युत परियोजना कार्य पर भी अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी है। उपजिलाधिकारी कुमकुम जोशी ने आदेश जारी कर कहा कि कोरोना संक्रमण पर प्रभावी रोक लगाने के लिए जोशीमठ बाजार की सभी दुकानों को दोपहर 12 बजे तक बंद कर दिया जाएगा। सिर्फ मेडिकल स्टोर ही दिनभर खुले रहेंगे। उन्होंने हेलंग में चल रहे जल विद्युत परियोजना कार्य को भी बंद करने के निर्देश दिए हैं।