उधमसिंह नगर-डीएम रंजना राजगुरू ने कलक्ट्रेट सभागार में शिक्षा विभाग में विभिन्न योजनाओं के तहत कराए जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की। डीएम ने कहा कि विभाग एक जुलाई से नए शिक्षा सत्र की तैयारी कर ले।
मंगलवार देर शाम आयोजित बैठक में डीएम ने बीईओ को बसई, जसपुर के विद्यालय के निर्माण कार्य का विवरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। कहा कि राइंका दिनेशपुर और राबाइका किच्छा में किये जा रहे बिजली, पानी आदि कार्यों की गुणवत्ता की जांच कराई जाए। राबाइंका फाजलपुर महरौला में दिव्यांगों के लिए बनाए गए रेंप में सुधार करने को कहा। जयनगर, गदरपुर में राइंका के निर्माण कार्य को शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए।