Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 13 Apr 2023 11:07 am IST

मनोरंजन

18 अप्रैल को रिलीज होगा रवि और श्रुति की भोजपुरी फिल्म 'आग और सुहाग' का ट्रेलर


रवि यादव और श्रुति राव अभिनीत भोजपुरी फिल्म 'आग और सुहाग' का ट्रेलर रिलीज करने की तारीख की घोषणा फिल्म वितरक कंपनी जिया इनफोकस फिल्म क्रिएशन ने प्रेस कांफ्रेंस में कर दी है। इस फिल्म का ट्रेलर 18 अप्रैल को सुबह 6 बजे जिफ्सी म्यूज़िक यूटयूब चैनल पर जारी किया जायेगा। इस फिल्म में दर्शकों को भरपूर एक्शन और इमोशन देखने को मिलेगा।  ये फिल्म काफी बड़े लेबल पर बनाई गई है, जो दर्शकों को खूब पसंद आएगी। उम्मीद जताई जा रही है कि  फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिलेगा।


इस फिल्म की सबसे खास बात यह है कि इसके लीड एक्टर रॉक स्टार रवि यादव का लुक अब तक सबसे अलग हैजो दर्शकों को बेहद पसंद आएगा। वहीं फिल्म में श्रुति राव खाकी वर्दी में नजर आएंगी, जो समाज को न्याय दिलाने के लिए गुंडों से लोहा लेती हुई नजर आ रही हैं। फिल्म 'आग और सुहाग' को रिश्वा फिल्म्स क्रिएशन के बैनर तले बनाया गया है।
इस फिल्म को राकेश चंद्रा ने प्रोड्यूस किया है जबकि इसका निर्देशन संजय वत्सल श्रीवास्तव ने किया है। फिल्म के लेखक शकील नियाज़ी, गीतकार प्यारे लाल यादव 'कवि जी', राजेश मिश्रा, अजय बच्चन, प्रदीप सत्यदेव हैं। फिल्म में चंबल ब्वॉय रवि यादव, श्रुति राव, संजय पांडेय, अनामिका पाण्डे 'अन्नू', जे नीलम, अनीता सहगल, संतोष पहलवान, आयुषी पॉल, खुश्बू यादव, कृष्णा यादव, बंटी तिवारी एवं बंधू खन्ना मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।