चंपावत : टनकपुर में राफ्टिंग कैंप शुरू हो गया है। यहां देश-विदेश से पर्यटक राफ्टिंग का लुत्फ लेने पहुंच रहे हैं। कैंप के पहले दिन 12 विदेशियों के साथ 62 बच्चों ने राफ्टिंग का लुत्फ उठाया। 30 जून तक पर्यटक राफ्टिंग का आनंद ले सकते हैं। रविवार को टनकपुर में तीन माह बाद राफ्टिंग कैंप शुरू हुआ। इसमें पर्यटकों ने खूब बढ़-चढ़कर राफ्टिंग का लुत्फ उठाया। लाइफ एडवेंचर विनय अरोड़ा उर्फ मौनी बाबा ने बताया कि शारदा नदी में राफ्टिंग कैंप शुरू हो गया है। बताया राफ्टिंग के पहले दिन 12 विदेशियों के साथ बनबसा के मेस्टर्न स्टांग स्कूल के 62 बच्चों ने चरण मंदिर से लेकर उचौलीगोठ तक 13 किमी के दायरे में राफ्टिंग की। उन्होंने बताया कि रॉयल इनफील्ड के ब्रांड एंबेसडर क्लिफटीन ने राफ्टिंग के पहले दिन आए ग्रुप का संचालन किया।