उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। अपनी खोई जमीन को तलाशने के लिए उत्तराखंड क्रांति दल भी जोरों.शोंरो मैदान में उतर चुकी है। इसी कड़ी में यूकेडी ने रुद्रप्रयाग जिले के बांगर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर रणधार में उपवास किया। जिसके समर्थन में बड़ी संख्या में स्थानीय युवा भी पहुंचे। उपवास को समर्थन देने पहुंचे ग्रामीणों ने कहा कि पश्चिमी बांगर के बधाणी से पूर्वी बांगर के भेडारु तक मोटरमार्ग निर्माण की मांग लंबे समय से की जा रही है। लेकिन आज तक इस सड़क को लेकर जनता को झूठे वादे किए गए। अब जनता सड़कों पर उतरकर अपने हक की लड़ाई लड़ेगी। ग्रामीणों ने मयाली.रणधार.बधाणी मोटरमार्ग और गोरपा.सिरवाड़ी और लिस्वालटा मोटरमार्ग के डामरीकरण करने की मांग की।