श्री सुनील कुमार बांगा, अध्यक्ष महानगर कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ ने केंद्रीय और राज्य सरकार से व्यापारियों का बीमा कराए जाने की मांग की है । साथ ही साथ उन्होंने 60 वर्ष से अधिक की आयु वाले व्यापारियों के लिए पेंशन की व्यवस्था भी सुनिश्चित किए जाने की बात भी रखी ।
अध्यक्ष ने आगे कहा कि व्यापारी वर्ग हमेशा से ही सरकार का साथ देकर अपना कार्य करता रहा है तथा कोरोना काल में भी व्यापारियों ने बढ़ चढ़कर सरकार का साथ देकर पीड़ित जनता की बेहतरी के लिए कार्य किया है ।
उन्होंने सरकार से अपनी मांगों पर यथाशीघ्र विचार करने का आग्रह किया है