जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने जनता मिलन कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनी। साथ ही अफसरों को समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने दर्ज कुल 16 शिकायतों में से 7 का मौके पर ही समाधान किया। विकास भवन में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में ज्येष्ठ उप प्रमुख जखोली नागेंद्र सिंह पंवार ने ग्राम पंचायत धारकोट में विकास कार्यों की निष्पक्ष जांच कराने, रुद्रप्रयाग निवासी अनीता देवी ने मकड़ी बाजार में स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान को अन्यत्र शिफ्ट करने, रुद्रप्रयाग निवासी लक्ष्मी गुंसाई ने सीवर लाइन को नगर पालिका की नालियों में छोड़ने, जलई निवासी सूरज सिंह ने बांसवाड़ा, जलई, कंडारा मोटर मार्ग से अतिक्रमण हटाने, दरमोला गांव के रमेश सिंह पंवार ने चोपड़खेत नामी तोक से दरमोला पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त होने की शिकायत दर्ज की।
जरम्वाड़ के रविंद्र सिंह ने ग्राम पंचायत में पेयजल निगम द्वारा की गई भारी अनियमितता और पेयजल स्रोत तथा टैंकों का निर्माण कार्य को पूरा न करने की शिकायत बताई। सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सभी अफसरों को निर्देश दिए कि एल-1 और एल-2 के स्तर पर जो भी शिकायतें लंबित हैं, उन्हें समय पर निस्तारित किया जाए। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को स्वयं जगतोली में पेयजल की शिकायत की जांच करने के निर्देश दिए। जबकि जल संस्थान और निगम को क्यूडी में पानी का कनेक्शन देने के निर्देश दिए। एसीपी से जुड़ी शिकायत पर डीईओ बेसिक को तत्काल रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। जबकि धारकोट में विकास कार्यों की जांच की समीक्षा मुख्य विकास अधिकारी को करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जीएस खाती, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी संगीता भट्ट, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास अखिलेश मिश्रा, मुख्य कृषि अधिकारी लोकेंद्र बिष्ट, जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे, पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध घिल्डियाल, शिकायत प्रकोष्ठ प्रभारी विनोद कुमार आदि मौजूद थे।