कोरोना काल में गांव के हालातों का जायजा लेने के लिए डीएम इवा श्रीवास्वत ने वीसी के माध्यम से जिले के भिलंगना क्षेत्र के बाद मंगलवाल को जौनपुर के दर्जनों प्रधानों से सीधा संवाद किया। प्रधानों के वैक्सीनेशन करवाने सहित कोरोना से निपटने को दिये सुझावों को शासन स्तर पर भेजने की बात कहते हुये डीएम इवा ने कहा कि इसके जल्दी ही बेहतर परिणाम मिलेंगे।