बागेश्वर: रीमा पुलिस और एसओजी की टीम ने पांच पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। उसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज किया गया है। विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस लगतार चेकिंग अभियान पर है। चौकी इंचार्ज प्रहलाद सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान दोफाड़ निवासी जगदीश कुमार पुत्र दलीप कुमार से पांच पेटी अवैध शराब बरामद की गई। टीम में आरक्षी मनोहर सिंह, बसंत पंत,नैन राम आदि शामिल थे। इधर, एसपी अमित श्रीवास्तव ने कहा कि अभियान लगातार जारी रखा जाएगा।