अल्मोड़ा। जिले में जंगलों में आग लगने की घटनाएं थम नहीं रही हैं। हवालबाग के नजदीक सिटोली के जंगल में शनिवार रात आग लग गई। पूरी रात जंगल सुलगता रहा। आग ने एक हेक्टेयर से अधिक दायरे को अपनी चपेट में ले लिया। आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। लोगों ने घटना की सूचना वन विभाग को दी। दूसरे दिन रविवार सुबह वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका।