चम्पावत। सीमांत तल्लादेश की 12 हजार से अधिक की आबादी कमजोर नेटवर्क व्यवस्था से परेशान हैं। यहां इंटरनेट सेवा के भी बुरे हाल हैं। परेशान ग्रामीणों ने नेटवर्क सुविधा ठीक करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि शीघ्र इस मामले में डीएम से भी मुलाकात की जाएगी। ग्राम प्रधान मंच दीपक महर, सुंदर सिंह, राहुल सिंह ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से यहां पर नेटवर्क की दिक्कत बढ़ गई है। गुरु गोरखनाथ मंदिर के परिसर में लगा मोबाइल टॉवर शोपीस बना हुआ है।