एसएसपी आयुष अग्रवाल की मौजूदगी में पुलिस लाइन चंबा में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में सराहनीय कार्य करने वाले 28 पुलिस कर्मियों को भी सम्मानित किया। पुलिस लाइन चंबा में आयोजित गोष्ठी में एसएसपी अग्रवाल ने पुलिस कार्मिकों की समस्याओं को सुनते हुए निस्तारण के लिए सम्बंधितों को निर्देशित किया। एनडीपीएस एक्ट के हुई कार्यवाहियों पर संतोष जताते हुए एसएसपी ने कहा कि नशे के कारोबारियों को लेकर कार्यवाही ओर तेज की जाय। एलआईयू व थानों को समन्वय बनाकर कार्य करने को निर्देशित किया। अवैध रूप से जनपद में चल रहे बारों पर कार्यवाही को कहा। बताया की ई एफआईआर पर नये कानूनों के तहत तीन दिन में रजिस्टर कर कार्यवाही करना जरूरी है। सिटिजन पोर्टल, देवभूमि एप्प व आईसीजीएस पोर्टल को नियमित चेक करने को कहा। थाने में आये फरियादियों की शिकायत का तत्काल निस्तारण करने को कहा। इस मौके पर एएसपी जेआर जोशी, एपीओ सीमा सहित सभी थानाध्यक्ष मौजूद रहे।