बागेश्वर : जिला प्रशासन ने जिले के दूरस्थ इलाके माजखेत में बहुउद्देशीय शिविर लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी। शिविर में मौजूद क्षेत्रीय विधायक सुरेश गढ़िया ने अधिकारियों से नियमित क्षेत्र भ्रमण कर समस्याओं का निराकरण करने को कहा। शिविर में सड़क, संचार, बिजली आदि की 25 समस्याएं उठीं।शिविर में राजकीय हाईस्कूल भनार में शिक्षकों की तैनानी, जंगली जानवरों से फसलों को नुकशान होने, क्षतिग्रस्त पुलों का निर्माण करने, चुचेर से ठेली तक 7 किमी सड़क बनाने, माजखेत में दूरसंचार, सड़क, विद्युत की समस्या दूर करने के साथ ही आयुर्वेदिक उपकेंद्र माजखेत में फार्मासिस्ट की नियुक्ति करने, पशु सेवा केंद्र खोलने की मांग उठी।शिविर में बाल विकास विभाग पोषण अभियान के तहत पूर्ण रूप से स्वस्थ हुए 10 बच्चों को पुरस्कृत किया गया। 5 लाभार्थियों को सीएम महालक्ष्मी किट वितरित किए गए। कृषि विभाग ने 20 किसानों को कृषि यंत्र दिए।