रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक पर नाबालिग को शादी का झांसा देकर दो साल तक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि नाबालिग जब गर्भवती हुई तो उसने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की.आनन-फानन में परिजनों ने नाबालिग को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. जिसके बाद होश आने पर परिजनों ने किशोरी से जहरीला पदार्थ खाने का कारण पूछा तो उनके होश उड़ गए. जिसके बाद पीड़िता की दादी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.