शानदार अभिनय के चलते फैंस के दिलों में एक अलग छाप छोड़ चुकी दिग्गज अदाकारा नीना गुप्ता इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। दरअसल अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप एक्ट्रेस को पुश-अप्स करते देख सकते हैं।
जिंदगी के 63 बसंत देख चुकीं नीना गुप्ता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वे फिटनेस चैलेंज लेती हुईं पुशअप कर रही हैं। इस दौरान उनके फिटनेस ट्रेनर भी साथ है और इस वर्कआउट में उनकी मदद कर रहे हैं। एक्ट्रेस नीना ने वीडियो में बताया है कि वह अपने हर दिन की शुरुआत पुश-अप्स से ही करती हैं। वीडियो के साथ नीना ने लिखा- बस शुरुआत की है लेकिन शो ऑफ कर रही हूं। सोशल मीडिया पर नीना गुप्ता का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और फैंस उनके इस जज्बे की तारीफ कर रहे है। अब बात करें नीना गुप्ता के वर्क फ्रंट की तो वे हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ऊंचाई में नजर आई हैं।