Read in App

Rajesh Sharma
• Thu, 19 Aug 2021 9:38 pm IST


पुलिस ने शराब के साथ चार लोगों को किया गिरफ्तार


हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चलाते हुए चार तस्करों को गिरफ्तार कर देशी शराब के 102 पव्वे बरामद किए हैं। अभियान के तहत मुकेश कुमार पुत्र राघव कुमार निवासी आसोगी थाना बेरागिनिय जिला सीता गढ़ी जनपद बिहार को 32 पव्वे तथा सुशील पुत्र रामपाल निवासी बीएसएनएल गेट के सामने को 22 पव्वे, ललतेश पुत्र आराम सिंह सिंह  निवासी जरीफ नगर जिला बदायूं उत्तर प्रदेश को 24 पव्वे तथा राघव पुत्र रामपाल निवासी शिवगढ़ी खड़खड़ी को 24 पव्वे के साथ अलग-अलग स्थान से गिरफ्तार किया। सभी आरोपियों के कब्जे से देशी शराब के 102 बरामद हुए हैं। सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में कांस्टेबल शिवराज सिंह, कांस्टेबल आनंद तोमर, कांस्टेबल रविन्द्र व 
कांस्टेबल जयदेव शामिल रहे।